भोपाल. भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वीरानी कहा कि रात दो बजे के बाद दो मिनट के लिए एलसीडी बंद हुई थी। इस पर भाजपा नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम पी खाड़े से की गई। खाड़े ने सफाई देते हुए कहा कि वायर हिलने की वजह से टीवी बंद हो गई थी। इसे दुरुस्त कर लिया गया।
कलेक्टर सुदाम पी खाडे ने बताया कि एक मिनट के लिए वायर हिलने की वजह से टीवी बंद हो गई थी, जिसके बाद स्ट्रांग रूम की निगरानी करने वाले कार्यकर्ताओं को अंदर ले जाकर दिखा रिकार्डिंग दिखा दी गई है। इसके साथ स्ट्रांग रूम भी चेक करा दिया है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।